Bible

 पूर्ण परमात्मा जो सर्व  सृष्टि का रचनहार है उसकी तरफ से किसी भी प्राणी को मांस खाने का आदेश नहीं दिया गया इसी का प्रमाण है हमें बाइबिल ग्रंथ के उत्पत्ति में मिलता है उत्पत्ति 1 :29 में लिखा गया है कि पूर्ण परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ की रचना करने के बाद में मनुष्यों को यह आदेश दिया है कि जो हरे-भरे पत्ते और घास है वह पशु को खाने के लिए दी है और जितने भी फलदार वृक्ष हैं उनके फल और अनाज इंसानों को खाने के लिए दिया गया है यह सिद्ध करता है कि मनुष्य को बाइबल के अनुसार मांस खाने का आदेश नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

naag pooja

परमात्मा कौन हैं who is god

52_Cruelities_On_GodKabir