किसी भी बीमारी का जड़ से खात्मा

वर्तमान दौर में अनेक प्रकार की बीमारियां है जिनका पूर्ण रूप से कोई इलाज नहीं मिल रहा है या उनका इलाज इतना महंगा होता है कि गरीब आदमी उस इलाज को समय नहीं करवा पाता है ,आए दिन इन बीमारियों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है इन सभी बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण है नशे की बढ़ती प्रवृत्ति ।
आज युवा वर्ग भी नशे की ओर बहुत ज्यादा  अग्रसर है। अब अगर यदि हमें अपने देश और समाज को बढ़ते हुए नशे से बचाना है तो उसमें एक नैतिकता का विकास करना बहुत जरूरी है और यह नैतिकता का विकास केवल और केवल आध्यात्मिकता से ही हो सकता है अन्य और किसी से नहीं, वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज एक ऐसा दिव्य ज्ञान दे रहे हैं जिसके कारण उनकी सर्व संगत इन नशे पत्ते से  रहित है नशा करना तो बहुत दूर की बात है नशीली वस्तुओं को किसी को नहीं देते हैं अर्थात कहने का तात्पर्य है वह नशीली पदार्थों को छूते तक नहीं है।
वर्तमान में ऐसे बहुत से उदाहरण है जो पहले बहुत सी नशीली आदतों से कर सकते ग्रसित थे परंतु जबसे उन्होंने संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ली है तब से वह इन समस्त विकारों से रहित हो चुके हैं और अब एक स्वस्थ नैतिक जीवन यापन कर रहा है रहे हैं उनके लिए यह जीवन एक   स्वर्ग तुल्य बन चुका है

Comments

Popular posts from this blog

test for pupils

MagharLeela_Of_GodKabir

52_Cruelities_On_GodKabir