*नशा या जीवन पतन*
अगर हम किसी भी व्यक्ति या समाज का पतन करना चाहते हैं तो उन्हें नशे का आदि बना देना चाहिए फिर आगे स्वतः होता जायेगा, क्योंकि नशा किसी भी प्रकार का हो , वह शारिरिक, मानसिक और आर्थिक रूप नुकसान पहुँचाना सुरु कर देता है।
नशा करने वाला व्यक्ति सर्वप्रथम अपना विवेक खो देता है फिर उसे अच्छे और बुरे का ज्ञान नहीं होता है जिससे वह नशे को भी एक भगवान का प्रसाद मानकर के रोज सेवन करता है और दूसरों को भी नशा करने की सलाह देता है और कहता है कि अगर यदि यहां आकर के आपने यह चीजें सेवन नहीं की तो क्या किया ऊपर जाकर के भगवान को क्या जवाब दोगे आइए अब हम जानते हैं परमेश्वर का आदेश क्या है परमेश्वर के विधान के अनुसार शराब पीने वाला व्यक्ति अगले 70 जन्म तक कुत्ते की योनि या प्राप्त करता है और नाली की गंद खाता है
Comments
Post a Comment
ऐसे ही आध्यात्मिक ज्ञान से सम्बंधित जानकारी हेतु हमसे जुड़े रहे