AlKhidr_Is_AllahKabir
इस मृत्युलोक में भक्ति भाव बनाए रखने के लिए और धर्म की की स्थापना हेतु परमेश्वर कबीर साहिब भिन्न-भिन्न रूपों में इस पृथ्वी पर प्रकट होते रहते हैं वह सिर्फ अपनी प्यारी आत्माओं को देखते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का कोई भेदभाव नहीं करते जहां भी उनकी प्यारी आत्मा कष्ट पा रही हो या परमात्मा से दूर हो रही हो तो उस आत्मा को परमात्मा से जोड़ने के लिए समय-समय पर अवतरित होकर के उसको दुष्कर्म से बचाते हैं
अपने इसी दायित्व को निभाने के लिए परमेश्वर कबीर यह है जी नहीं अंकित र के रूप में अल केंद्र के रूप में अवतरित होकर के अपने सच्चे ज्ञान का प्रचार किया और भक्तों को नई राह दिखाई उन्हें नशा पता करने से, मांस खाने से दूर रखा
Comments
Post a Comment
ऐसे ही आध्यात्मिक ज्ञान से सम्बंधित जानकारी हेतु हमसे जुड़े रहे