Posts

Showing posts from June, 2020

काशी में करौंत

एक प्राचीन मान्यता थी कि भगवान शिव ने लंबे समय पहले एक शराब दिया था जिसमें कहा जो आत्मा मानव शरीर मगहर शहर में शरीर त्याग करेंगी वह सीधे नर्क में जाएगी और जो व्यक्ति या प्राणी काशी शहर में जीवन लीला समाप्त करेंगे वै स्वर्ग में जाएंगे मान्यता प्रबल होती गई बुद्धिजीवी वर्ग अपने परिवार के बुड्ढे बुर्जुगों  को   स्वर्ग भेजने की बाबत काशी शहर में लाने लगे लेकिन बूढ़े बुजुर्गों की संख्या अधिक होने एवं उनकी सेवा की समस्या आने के कारण काशी के पंडो और ब्राह्मणओ ने एक योजना बनाई कि जो शीघ्र परमात्मा के दरबार में पहुंचना चाहते हैं उनके लिए भगवान के दरबार से एक करोत आता है जिस पर परमात्मा की दया होगी उसी पर करोन्त आएगा  अब उन बुजुर्गों ने सोचा की जाना तो कल भी है तो क्यों नहीं आज ही इस में अपना सिर दे दे जिससे भगवान के दरबार में जल्दी पहुंच जाएंगे इस प्रकार ब्राह्मण लोग उन बूढ़े बुजुर्गों की गर्दन पर करोंत चलाकर उन्हें मारने लगे और ऊपर से इस एवज में उनके परिवार वालों से रुपए पैसे भी लेने लगे

Bible

Image
 पूर्ण परमात्मा जो सर्व  सृष्टि का रचनहार है उसकी तरफ से किसी भी प्राणी को मांस खाने का आदेश नहीं दिया गया इसी का प्रमाण है हमें बाइबिल ग्रंथ के उत्पत्ति में मिलता है उत्पत्ति 1 :29 में लिखा गया है कि पूर्ण परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ की रचना करने के बाद में मनुष्यों को यह आदेश दिया है कि जो हरे-भरे पत्ते और घास है वह पशु को खाने के लिए दी है और जितने भी फलदार वृक्ष हैं उनके फल और अनाज इंसानों को खाने के लिए दिया गया है यह सिद्ध करता है कि मनुष्य को बाइबल के अनुसार मांस खाने का आदेश नहीं है

test for pupils

Image
यदि कोई व्यक्ति अपने आप ही गुरु बन कर शिष्य बना लेता है तो समझो  अपने सिर पर भार चढ़ा लेता है। क्योंकि परमेश्वर का नियम है कि जब तक शिष्य  पार नहीं होगा तब तक गुरु को बार-2 जन्म लेते रहना पड़ता है। पूर्ण गुरु अधूरे  शिष्यों से छुटकारा पाने के लिए ऐसी लीला किया करते हैं    जिससे अज्ञानी शिष्यों  को गुरु के प्रति नफरत हो जाती है। जैसे कबीर साहेब जब काशी में प्रकट हुए थे।  उस समय कबीर साहेब ने  के चौसठ लाख शिष्य बन गए थे। उनकी परीक्षा लेने के  लिए कबीर साहेब ने काशी शहर की एक मशहूर वैश्या को सतसंग ज्ञान समझाने  के लिए उसके घर पर जाना शुरु कर दिया। जिसको देख व सुन कर चेलों के दिल  में गुरु के प्रति घृणा पैदा हो गई और सभी का अपने गुरु के प्रति विश्वास टूट  गया। केवल दो को छोड़ कर सभी शिष्य गुरु विहीन हो गए। सतगुरु गरीबदास  जी महाराज की वाणी में प्रमाण है :-- गरीब, चंडाली के चौंक में, सतगुरु बैठे जाय। चौसठ लाख गारत गए, दो रहे सतगुरु पाय।। भड़वा भड़वा सब कहैं, जानत नाहिं खोज। दास गरीब कबीर करम से, बांटत सिर का बोझ। ...